स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से परेशान हो रहे ग्रामीण

Villagers are suffering due to negligence of health department
Villagers are suffering due to negligence of health department

बता दे की ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन चुका तथा जुलाई माह में उसका लोकार्पण भी हो गया है लोकार्पण भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था लेकिन उसे भवन में स्वास्थ्य संबंधित कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है जुलाई के बाद से उसमें सिर्फ ताला ही लगा हुआ है तथा आसपास झाड़ पूछ रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र बनने से स्वास्थ्य समस्या तो ठीक नहीं हुई किंतु ग्रामीणों का यह मानना है कि बहुत दिनों से बंद पड़ी बिल्डिंग को रात में रात में देखकर डर लगता है क्योंकि इसमें कुछ उपयोग होता है तो बिल्डिंग अच्छी लगती है नहीं तो यह भूत बंगले जैसी लगती है।

बता दे की ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उप स्वास्थ्य केंद्र के खुलने के बारे में बातें की गई तो उन्होंने के द्वारा इस मुद्दे पर बात करने वाले ग्रामीणों को यह कह कर चुप कर दीया की चालू होगा तो आपको दिख जायेगा।

इस प्रकार की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीण जन बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं क्योंकि गांव में स्वास्थ्य केंद्र बन गया मगर उसमें किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति नहीं हुई कहीं ना कहीं यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही है कि विगत 8 से 9 महीने होने को ही और अभी तक वह किसी स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति ही नहीं कर पाए।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही माने या मनमानी कुछ भी हो मगर स्वास्थ्य विभाग इस विषय पर बात करने को तैयार भी नहीं है की इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोई स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ हो।

बे मौसम बारिश ,आफत बनी किसानों की।

Villagers are suffering due to negligence of health department