The film "Main Atal Hoon" is being made on Atal Bihari.
The film “Main Atal Hoon” is being made on Atal Bihari.

हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री और एक आदर्श पुरुष तथा देश की राजनीति में एक नया अध्याय लिखने वाले महान शख्सियत स्रदेय अटल बिहारी वाजपेई जी हमारे बीच नहीं रहे मगर उनकी याद आज भी हमें आती है तथा उनके बताए हुए मार्गदर्शन पर आज देश की बहुत बड़ी पार्टी तथा विश्व के सबसे प्रभावी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी चल रहे हैं।

आपको बता दे की श्री वाजपेई जी राजनीति को एक ऐसा हथियार बनाकर जिससे समाज की रक्षा तथा समाज का कल्याण हो तथा हर वर्ग को न्याय और सम्मान मिले ऐसी भावनाओं के साथ राजनीति किया करते थे।

उनके आदर्श और देश को आगे ले जाने वाली सोच को निरंतर आगे बढ़ने का कार्य श्री मोदी जी आज तक कर रहे हैं तथा उनकी पार्टी तन मन धन से उनकी सोच और उनके विचारों पर आगे बढ़ रही है।

सर्वप्रथम देश को परमाणु बम तथा हमारी सेवा को अत्याधुनिक हथियार तथा उनका हौसला बुलंद करने का कार्य श्री वाजपेई जी ने किया तथा उनके लिए निरंतर सोचने का कार्य और उनकी हर विषय में मनोबल बढ़ाने की सोच से वाजपेई जी में थी।

आपको बता दे की हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री ने भी ऐसे महान व्यक्तित्व के ऊपर फिल्म बनाकर देश को एक ऐसा पुरस्कार दिया है तथा आने वाले राजनेताओं को एक ऐसा संस्कार दिया है जिससे हर नेता बाजपेई जी जैसा बनने का कार्य कर सकता है।

श्री वाजपेई जी के ऊपर बनी हुई फिल्म उनके जीवन के हर एक चरित्र का चित्रण करेगी तथा भारत को एक श्रेष्ठ भारत बनाने की मशीन को आगे बढ़ा सकेगी।

अटल नाम के साथ-साथ उनके इरादे भी अटल थे तथा उनकी सोच भारत को विश्व गुरु बनाने की सदैव रही उसी के साथ ही उन्होंने देश को सर्व प्राथमिकता दी है।

राजनीतिक क्षेत्र में पक्ष विपक्ष की भावना को अलग रखते हुए वह सर्व पक्ष को साथ लेकर भारत को और भारत के लिए कार्य करने का सदैव प्रयत्न करते रहे।

संसद में विपक्ष में होने के बावजूद भी वह देश के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा कहीं विदेशी दो रेखा भारत की छवि को बढ़ाने का तथा भारत को गौरव उम्मीद करने का कार्य करते रहे।

श्री वाजपेई जी ने कांग्रेस सरकार में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कई विदेशी दौरे की तथा कई सभाएं और देश-विदेश के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में देश का प्रतिनिधित्व किया इन्होंने देश की छवि को बढ़ाने के लिए जो भी कार्य हुए उन्हें करने का प्रयास पूर्ण रूप से किया।

आजादी के बाद ऐसा नेता पाना देश के लिए गर्व की बात थी और देश की प्रतिभा को बढ़ाने का तथा नए कौशल को बढ़ाने का कार्य श्री वाजपेई जी ने सब कुशल पूर्ण किए थे।

देश के इतने अच्छे नेता और आदर्श पुरुष के चरित्र पर बनी फिल्म को देश बहुत प्रेम और स्नेह देगा क्योंकि उन्होंने ट्रेलर को ही इतनी अच्छी तरह का से प्रेम और उसने दिया है फिल्म को बनाने के लिए बहुत मेहनत है चल रही है जिसमें मनोज बाजपेई जी श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का रोल करेंगे।

मनोज बाजपेई एक बहुत अच्छे कलाकार है वह श्री वाजपेई जी की छवि को आगे बढ़ाए रखने का कार्य करेंगे तथा इसे वह सभी कार्य से कुशल पूर्ण करेंगे श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के अंदाज में जो उन्होंने अपने जीवन काल में किए।

यह फिल्म कोई फिल्म नहीं है यह एक आदर्श का लिखा हुआ नया अध्याय है जिसमें भारत और भारत के गौरव को परिपूर्ण करने का कार्य होगा यह सिर्फ फिल्म नहीं है यह एक आदर्श पूर्ण जीवन का सार है।

देश में कई नेता है और कई हुए मगर श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जैसा ना हुआ है वह ना होगा।

इस फिल्म से पहले देश के एक और बड़े नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के भी ऊपर एक फिल्म बनी है जिसमें उनको मेनू प्लेट करती हुई उन्होंने की पार्टी की लीडर को दिखाया गया है तथा किस प्रकार वह पूरी सत्ता को प्रधानमंत्री ना होते हुए भी चलती थी उसे चीज का चित्रण किया गया है लेकिन इस फिल्म में श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के आदर्श तथा देश विकास के कार्यों को दिखाया जाएगा।

तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री इंदिरा गांधी जी भी उनसे बहुत प्रभावित रहती थी तथा उनके व्यक्तित्व के बारे में हर समय प्रशंसा करते रहती थी।

आपको बता दे की पक्ष हो या विपक्ष हर कोई उनका दीवाना था तथा वह मजाक की अंदाज में कुछ ऐसी बात कहे जाते जो दिल को बहुत गहराई से सोने के लिए मजबूर कर देती थी।

आपको बता दे की हाल ही में “मैं अटल हूं” फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे दर्शकों को बहुत ही उत्साह से भर दिया है।

देश की फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे नेता के ऊपर फिल्म बन रही है जो राजनीति का भगवान कहा जाता था उसके आदर्श पर उनकी पार्टी के ही नहीं अपितु विपक्ष पार्टियों के भी नेता चलने की कोशिश करते हैं।

श्री वाजपेई जी जब संसद में किसी की आलोचना करते तो सामने वाला दंग रह जाता वह सच में पड़ जाता है कि मेरी प्रशंसा हो रही है या मेरी मजाक उड़ या मुझ पर कोई आरोप लग रहा है।

श्री वाजपेई जी महान व्यक्तित्व के धनी थे तथा उनके जैसा व्यक्तित्व पाना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित करना तथा देश से कुछ और ना मांगना तथा देश के लिए हर समय न्योछावर रहना ऐसा बहुत कम लोगों को मिलता है।

उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी आज सिद्ध हो रही है तथा एक सीट से प्रधानमंत्री का चुनाव हारना उनके जीवन का बहुत कठिन समय था तब उन्होंने हंस रहे सांसदों के सामने एक बात कही थी कि आज तुम मुझ पर हंस रहे हो कल को कोई और आएगा और तुम्हें सीट सीट से मोहताज कर देगा।

उन्होंने की भविष्यवाणी सिद्ध हुई और आज उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ देश की सत्ता संभाल रही है तथा निरंतर उनके आदर्शों पर चल रही है।

आपसे आशा है कि आप इस फिल्म के तथा इस आर्टिकल को बहुत अच्छी तरीके से समझ पाए और श्रद्धा श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का फिल्म तथा आर्टिकल को पढ़कर सम्मान व्यक्त करें।

The film “Main Atal Hoon” is being made on Atal Bihari.