Khatpat Update की खबर का असर चालू हुआ हॉस्पिटल।

आपको बता दे की ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने के कई महीने हो चुके थे तथा उसका उद्घाटन भी हो गया था लेकिन कुछ समस्याओं के चलते अस्पताल को सुचारू रूप से चालू नहीं कराया गया था जिसमें khatpat update के प्रयासों से तथा लोकल लोगों के सहयोग से एक न्यूज़ बनाई गई जिसमें इस विषय को शासन प्रशासन तक ले जाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से परेशान हो रहे ग्रामीण

khat pat update की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का विषय अपने चैनल तथा वेबसाइट के माध्यम से शासन तथा प्रशासन तक पहुंचा इसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया और उसका नतीजा यह मिला कि आज ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी का उप स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से चालू होगया।

ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में बना उप स्वास्थ्य केंद्र कई लागत लगाकर बनाया गया है उससे ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी के सहित लगने वाले कई गांव लाभान्वित होंगे इस विषय को ध्यान में रखकर प्रशासन ने ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी और एक बहुत अच्छी बिल्डिंग बनकर तैयार की लेकिन उसमें स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ नहीं हुई थी इसलिए ग्रामीण जन बहुत परेशान थे और बार-बार स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराते रहे लेकिन कोई बात नहीं बनी।

ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी की तथा आसपास के ग्रामीण जनों ने जब Khat pat update की टीम को इस बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र की खबर दी उस समय से ही Khat pat update की टीम इस विषय पर लग गई और सुनियोजित जानकारी लेकर इस पर खबर बनाई और खबर जब जनमानस तक तथा शासन प्रशासन तक पहुंची तो शासन प्रशासन हरकत में आई और इस स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू कर दिया गया।

बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र कोई काम का नहीं था लेकिन चालू होने पर एक कई लोगों की समस्याओं को समाधान तक ले जाएगा तथा प्राथमिक उपचार के लिए अति उपयोगी साबित होगा जिस प्रकार शासन की मंशा है हर एक इंसान तक शिक्षा तथा उच्च स्वास्थ्य संबंधित सहयोग किया जाए वह इस प्रकार से ही पूरा होगा जिस प्रकार हर गांव में एक शासकीय स्कूल है उसी प्रकार हर गांव तक स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो उसी कड़ी में ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में भी एक उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया जिससे ग्राम चाचा खेड़ी तथा उसमें लगने वाले कई गांव लाभान्वित होंगे उन्हें स्वास्थ्य की समस्या के निवारण के लिए दूर दराज शहरो की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा अपितु निकटतम उप स्वास्थ्य केंद्र जाकर ही स्वास्थ्य समस्या का निवारण हो जाएगा।

Khat pat update की टीम की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा उप स्वास्थ्य केंद्र पर हर संभव व्यवस्था करने के लिए निवेदन ताकि ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके और ग्रामीण जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Khat pat update की टीम भी लगातार हर एक ऐसी समस्या को शासन प्रशासन की नजरों में लाना चाहती है जो उनसे अभी तक बची हुई है Khat pat update टीम का मुख्य उद्देश्य यही है की जो शासन प्रशासन की मंशा है तथा जो उद्देश्य है वह जन-जन तक पहुंचे और शासन प्रशासन के द्वारा चलाई गई समस्त योजनाएं तथा सहयोग जन-जन तक पहुंचे।

आप सब से निवेदन है कि आप ऐसी कोई घटना या किसी प्रकार का भी कोई समस्या जनमानस में व्याप्त हो रही है उसकी जानकारी आप हमारे ईमेल ऐड्रेस contact@khatpatupdate.com पर दे जिससे हम उसको डिजिटल मीडिया के माध्यम से हमारे यूट्यूब चैनल वेबसाइट इंस्टाग्राम पोर्टल फेसबुक पेज के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कारण और उसे समस्या का उचित समाधान करवा कर समस्या का समाधान करवा।