जहां पूरा विश्व क्रिसमस का त्यौहार मना रहा है वही इजरायल गाजा में छुपे घुसपैठियों को करने के लिए हवाई हमले कर रहा है किस्मत की पूर्व रात तथा सोमवार की सुबह तक इसराइल के द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई में अब तक गज में 70 लोगों की मौत होने की खबर आई है तथा इसी के साथ आंकड़ा 20000 के पार चला गया है अब तक गज में कुल 20000 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। वही पोप फ्रांसिस ने इस कार्यवाही पर अफसोस जताया है। इसराइल तथा गज घुसपैठियों के बीच चल रही इस जंग की लड़ाई में कई निर्दोष लोगों की जान गई है तथा निरंतर यह कार्रवाई चलने से और भी जाने जा रही है।