जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 जनवरी एवं 12 जनवरी 2024 आयोजित किये जा रहे है | उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, जिला रोजगार कार्यालय द्वारा दिनांक 12 जनवरी, 2024 को समय 11 बजे से 2.00 बजे शासकीय नेहरु महाविद्यालय आगर मालवा में किया जा रहा है|

Employment fair being organized in Agar for golden opportunity.
Employment fair being organized in Agar for golden opportunity.

रोजगार मेले में शिव शक्ति बायो टेक इंदौर एलआईसी आगर, प्रधान मंत्री कौशल केंद्र आगर, एमपीकान लिमि. भोपाल, नवभारत फर्टिलाइजर प्रा लि इंदौर, उस्रा फाउन्डेशन/ सासु मा ब्यूटी पार्लर आगर, राधिका ट्रेडर्स आगर, स्टार हेल्थ आगर, आगर मालवा ओवरसिस प्रा. लिमि. आगर, रिलायंस जिओ आगर चैतन्य माइक्रो फायनेंस इंदौर नव शक्ति बायो क्राप इंदौर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, नेट सर्फ़ कम्युनिकेशन आगर, सॉफ्ट टच क्लीनिंग सर्विस उज्जैन (फार्मा कंपनी) आदि नियोजकों के उपस्थित रहने की सहमती प्राप्त हुई है उक्त नियोजको के द्वारा सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन (प्रशिक्षण हेतु) ट्रेनिंग, फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, प्लम्बर, सिक्युरिटी गार्ड टेलीकालर एवं विभिन्न पद, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, ओउट्सोर्स हेतु कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण , मशीन ओपरेटर , डेवलपमेंट मेनेजर, आदि पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार लिया जावेंगा | मेले में न्यूनतम योग्यता 8th, 10th, 12th, आई टी आई पास, स्नातक स्नात्तकोत्तर, एम काम पास आदि योग्यताधारी आवेदक , उम्र 18 से 35 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है |

रोजगार / स्वरोजगार शिविर में जिले के युवाओ व महिलाओ को स्वरोजगार के अवसर की प्राथमिकता होंगी | जिले के ऐसे बेरोजगार युवा/ महिलाएं जो उपरोक्त सेक्टर में रोजगार/ स्वरोजगार/प्रशिक्षण की तलाश कर रहे है वे 12 जनवरी 2024 को समय 11 बजे से 2 बजे तक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 01 फोटो आदि समस्त दस्तावेजो के साथ जिला स्तरीय रोजगार मेले में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है | साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन समूह, डॉ आंबेडकर स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, सावित्री बाई फुले स्व सहायता योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं उद्यम क्रांति योजना से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है |

Employment fair being organized in Agar for golden opportunity.