विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को मिली जीत और इसी के साथ भाजपा ने लिया बहुत बड़ा फैसला यह मध्य प्रदेश के लिए एक चौंकाने वाला फैसला साबित हुआ है।


तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बदलकर मध्य प्रदेश की गाड़ी उज्जैन के विधायक मोहन यादव के हाथ दे दी गई जिस तरह मुख्यमंत्री पद के लिए उलट फेर हुआ उसी के साथ-साथ नजर आता है कि मंत्रिमंडल में ऐसा ही उलट फेर देखने को मिलेगा तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिनों से दिल्ली के दौरे पर है तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी के आल्हा कमान नेताओं से मिल रहे हैं प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मोहन यादव जेपी नड्डा,अमित शाह तथा कई केंद्रीय मंत्री से मिले इससे साफ नजर आता है कि मध्य प्रदेश में उलट फेर होने वाला है। अभी तक यह तो सामने नहीं हुआ है कि मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा लेकिन मंत्रिमंडल की घोषणा तथा शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 25 दिसंबर सोमवार को रखी गई है। आपको बता देगी 25 दिसंबर सोमवार को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है उसी के अवसर पर भाजपा अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहा है अभी तक तो यह साफ नहीं हुआ कि किन को क्या मंत्रीमंडल दिया जाएगा मगर उनके शपथ ग्रहण की तारीख ही सामने आई है।

मोहन सरकार की मंत्रिमंडल की संभावित सूची

1.मालवा-निमाड़ से

कैलाश विजयवर्गीय राजेश सोनकर, रमेश मेंदोला, तुलसी सिलावट, राजेंद्र पांडे, ऊषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, अर्चना चिटनिस,हरदीप सिंह डंग, निर्मला भूरिया, गायत्री राजे पंवार,  को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। 

2.महाकौशल 

प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश धुर्वे, संजय पाठक, अशोक रोहाणी, दिनेश राय मुनमुन को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। 

3.ग्वालियर-चंबल 

तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इसके अलावा प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाहा, एंदल सिंह कंसाना, प्रीतम लोधी, मोहन सिंह राठौर, बृजेंद्र सिंह यादव को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। 

4.मध्यभारत और विंध्य

विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, करण सिंह वर्मा, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, सूर्यप्रकाश मीणा, सुरेंद्र पटवा, , नागेंद्र सिंह नागौद, गिरीश गौतम ,हेमंत खंडेलवाल वही विंध्य अंचल से रीति पाठक, बिसाहूलाल सिंह, मीना सिंहको मंत्री पद दिया जा सकता है। 

5.बुंदेलखंड अंचल 

गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, शैलेंद्र जैन,, हरिशंकर खटीक,प्रदीप लारिया, ललिता यादव को मंत्री पद दिया जा सकता है।

List of newly elected engineers of Madhya Pradesh.