अंडरवर्ल्ड डॉन की नजर पड़ते ही रातों-रात गायब हो गई थी यह हीरोइन, खूबसूरती ही बन गई थी मुसीबत?

आज हम आपको एक गुमनाम सितारे की कहानी बताने जा रहे हैं। यह गुमनाम सितारा कहां है?, क्या कर रहा है?, जिंदा भी है या…? इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है। पढ़िए…

आपको सन 1988 में आई हॉरर फिल्म ‘वीराना’ (Veerana) याद है? 35 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। रामसे ब्रदर्स की इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। मात्र 45 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 2.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। दिलचस्प बात तो ये है कि बॉक्स ऑफिस पर जितनी हिट ‘वीराना’ हुई थी उससे कहीं ज्यादा हिट इस फिल्म की हीरोइन हुई थी। इस फिल्म की हीरोइन का नाम जैस्मिन भाटिया था।

रातों-रात फेमस हो गई थीं जैस्मिन

यूं तो जैस्मिन भाटिया की पहली फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ थी। लेकिन, इस फिल्म से उनको कोई खास पहचान नहीं मिली। फिर आई रामसे ब्रदर्स की ‘वीराना’। हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में जैस्मिन द्वारा दिए गए सीन्स ने उन्हें रातों रात फेमस बना दिया। वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गईं। चारों ओर उनके ही चर्चे होने लगे। लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। फिर अचानक वह गायब हो गईं। किसी को कुछ पता नहीं चला कि वह कहां चली गईं।

जैस्मिन के पीछे पागल हो गया था डॉन?

उनके गायब होने के बाद कई तरह की कहानियां प्रचलित हुईं। कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म ‘वीराना’ में उनको देखकर एक अंडरवर्ल्ड डॉन उनका दीवाना हो गया था। वह हर कीमत पर उन्हें पाना चाहता था। अंडरवर्ल्ड डॉन के इस पागलपन की वजह से जैस्मिन ने घर से निकलना तक बंद कर दिया था। लेकिन, तब भी डॉन ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। ऐसे में उन्होंने सबकुछ छोड़कर अमेरिका जाने का फैसला लिया। वहीं 90 के दशक में प्रकाशित हुईं कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि वह शादी करके अमेरिका में बस गईं। हालांकि, उनके अमेरिका में होने का अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है। किसी को नहीं पता कि वे जिंदा हैं या उनका निधन हो गया है?
#BollywoodNews #viralnews #viralfbpost

Beauty becomes trouble, film actress Jasmine Bhatia