अमेरिका में भारतीय समुदाय का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है उसी के साथ ही उसकी संख्या भी बढ़ती जा रही है वहां पर हिंदुओं की संख्या बहुत अधिक हो गई इसी को मध्य नजर रखते हुए हिंदुओं के हितों की रक्षा तथा उनसे जुड़े मुद्दों को संसद में उठाने के लिए एक नए कांग्रेसनल हिंदू कॉकस का गठन किया गया है रिपब्लिक सांसद पीटर सेंशस और एलिस स्टेफानिक ने अमेरिका संसद में इसका घोषणा की है

America-A big decision regarding Hindus was taken in America.

आपको बता दे कि इससे हिंदुओं की हितों की रक्षा होगी तथा अमेरिका में भी हिंदू का वर्चस्व बढ़ेगा हिंदुओं को बढ़ावा देने तथा भारत से संबंध सुधारने के लिए अमेरिका ने यह निर्णय लिया है

आपको बता दे कि इस निर्णय का उद्देश्य है कि हिंदुओं के खिलाफ नफरत और भेदभाव को खत्म करना है तथा 115 कांग्रेस के दौरान स्थापित इस नए कानून ने हिंदू अमेरिकी समुदाय और पॉलिसी मेकर्स कै बीच संबंध को और गहरा करने में हम भूमिका निभाई

पीटर ने बताया कि इस नए कानून के अस्तित्व में आने के बाद संसद में हिंदू अमेरिकी समुदाय की आवाज को और मुखर किया गया है हम इस समुदाय से जुड़े मुद्दों को संसद में रखेंगे उनकी समस्याओं के समाधान और उनके योगदान को अहमियत देने के लिए प्रतिबद्धहै ।हम उन्हें हर समस्या में समाधान तथा हर परिस्थिति में उनका सहयोग करने के लिए प्रतिबद्धित है।

America-A big decision regarding Hindus was taken in America.