बेस्ट 7 सीटर कार 15 लाख में।

दोस्तों कार्य जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है जैसे-जैसे जमाना बदलता जा रहा है वैसे-वैसे संसाधनों की आवश्यकता बढ़ती जा रही है ऐसे में कर का होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे हमारे आवागमन को आसान बनाता है। कर का होना एक सक्षम तथा स्टाइलिश लाइफस्टाइल को दर्शाता है।

आई बात करते हैं बेस्ट 7 सीटर कर के बारे में।

बेस्ट 7 सीटर कार 15 लाख में।
बेस्ट 7 सीटर कार 15 लाख में।

01 अगर कर की बात हो और महिंद्रा स्कार्पियो का नाम ना आए तो मानो फिर आपने बात ही क्या की।
तो लिए हम बात करते हैं स्कॉर्पियो की स्कॉर्पियो X7 सीटर कर है जो की महिंद्रा कंपनी की है इसकी ऑन रोड प्राइस 13 लाख 59000 से 17 लाख 35 हजार तक है तथा यह तीन अलग वेरिएंट में आती है।

mahindra Scorpio s 11 (diesel) 17.35 lakh
mahindra Scorpio s 11 7cc (diesel) 17.35 lakh
mahindra Scorpio s 9 seater (diesel) 13.84 lakh
इसका इंजन 2184 सीसी का है तथा यह 300 nm का तोड़ जनरेट करता है यह 7 सीटर के साथ-साथ 9 सीटर भी है और इसका फ्यूल टैंक डीजल का है लगभग 10 से 15 का एवरेज दे देती है।

बेस्ट 7 सीटर कार 15 लाख में।
बेस्ट 7 सीटर कार 15 लाख में।

02 अगर गाड़ियों की बात हो और मारुति सुजुकी कंपनी का नाम ना आए तो फिर क्या हो आपको पता ही है कि मारुति सुजुकी सस्ती से लेकर बहुत अच्छी क्वालिटी वाली गाड़ी बनाते रहती है मारुति कंपनी लग्जरी गाड़ी तथा रीसेल वैल्यू वाली गाड़ी बनती है मारुति सुजुकी गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है और ऐसे में मारुति की अर्टिगा की डिमांड तो इतनी ज्यादा है कि गाड़ी का वेटिंग टाइम लगभग 10 महीने तक का होता है आईए जानते हैं मारुति सुजुकी की अर्टिगा गाड़ी के बारे में।
मारुति अर्टिगा कल 9 वेरिएंट में आती है।

ertiga lxi (o) 8.69lakh
ertiga vxi (o) 9.83lakh
ertiga vxi (o) 10.78lakh
ertiga zxi (o) 10.96lakh
ertiga vxi at 11.23lakh
ertiga zxi plus 11.63lakh
ertiga zxi o CNG 11.88lakh
ertiga zxi at 12.33lakh
ertiga zxi plus at 13.03lakh

आपको बता दे की आर्टिका गाड़ी का इंजन 1462 सीसी का है और यह 136.8 nm का टोर जनरेट करता है यह गाड़ी 7 सीटर है तथा यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आती है जिसमें पेट्रोल का माइलेज लगभग 20 का होता है और सीएनजी का माइलेज लगभग 25 प्लस का होता है।

03। अब हम बात करने जा रहे हैं गांव की रानी की आपको बता दे की महिंद्रा कंपनी की बोलेरो को गांव की रानी कहा जाता है क्योंकि इस गांव के लोग ज्यादा लेना पसंद करते हैं क्योंकि गांव में टेढ़े-मेढ़े तथा ऊपर खबर रास्ते होते उसे पर बोलेरो आसानी से फराटे के साथ चलती है और भोकाल मचा देती है।

आपको बता दे की महिंद्रा बोलेरो के कुल तीन वेरिएंट आते हैं।
bolero b4 9.90lakh
bolero b6 10.10lakh
bolero b6 opt 10.91lakh

आपको बता दे की महिंद्रा बोलेरो का इंजन 1493 सीसी का होता है और यह 210 nm का टूर जनरेट करता है माइलेज की बात करें तो 16 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है और यह 7 सीटर प्लस में ही आता है।

04। एक अलग सा भोकाल मचाने वाली गाड़ी तथा नेताओं की पसंदीदा गाड़ी टोयोटा कंपनी ही बनती है ऐसे में टोयोटा कंपनी ने एक 7 सीटर कर जो की एक बहुत ही सस्ती कर बनाई है जो बहुत लग्जरी तथा लेटेस्ट वर्जन है।
टोयोटा कंपनी ने टोयोटा रूमिन के नाम से गाड़ी निकालिए जो की अर्टिगा की कॉपी है यह गाड़ी पूरी तरह से बाहर से अर्टिगा की तरह दिखती है और इसमें आटे का के जैसे ही क्वालिटी दी गई है। Toyota rumin mukhya roop se 6 variant mein aati hai।
rumion s 10.44lakh
rumion s cng 11.39lakh
rumion g 11.60lakh
rumion s at 11.94lakh
rumion v 12.33lakh

टोयोटा वूमेन की बात करें तो आते का जैसा ही इसका इंजन मिलता है 1462 सीसी का और अर्टिगा जैसा ही 136.8 एमएम का तोड़ जनरेट करता है सेवन सीटर कर है इसमें पेट्रोल तथा सीएनजी दोनों फ्यूल टैंक होते हैं हम पेट्रोल की बात करें माइलेज में 20 से 25 के बीच में तथा सीएनजी 25 से 30 के बीच में माइलेज देता है।

05। सेवन सीटर में सबसे सस्ती कर की बात करें तो रीनॉल्ट कंपनी की टाइगर करें जो की मारुति सुजुकी अर्टिगा के बेस मॉडल के रेट में रेनॉल्ट ट्राइबर का टॉप मॉडल आता है इस हिसाब से 7 सीटर कर को देखते हुए ड्राइवर कर सबसे सस्ती करें और सबसे अच्छी बात है कि फोर स्टार रेटिंग के साथ कर मिलती है।
मुख्य रूप से इस कंपनी के चार वेरिएंट आते हैं।
Triber rxe 690000/
Triber rxl. 785000/
Triber rxt. 865000/
Triber rxz. 940000/

ए कंपनी सिर्फ पैट्रोल फ्यूल टैंक के साथ आती है हालांकि इसमें आफ्टर मार्केट सीएनजी डलवा सकते हैं जिसका खर्चा लगभग 40 से 80 हजार के बीच में आता है।

आपको बता दे की रेनॉल्ट ट्राइबर कार का इंजन₹99 सीसी का होता है और यह 96 nm का टोर जनरेट करता है इसकी पेट्रोल पर माइलेज की बात करें तो लगभग 18 से 20 का एवरेज निकलती है अगर हम सीएनजी लगवा लेते हैं तो 25 प्लस एवरेज निकाल देती है इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है जो इसको सबसे कम दाम और सबसे सेफ कर के लिए जाना जाता है।